साइबर सुरक्षा की परिभाषा (
Cyber
Security definition)
परिभाषा – यह एक तरह की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुड़े हुए सिस्टमों के लिए होती है। इसमे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा को साइबर अपराध से बचाने का भी काम किया जाता है।
साइबर सुरक्षा और सुरक्षा फोर्स दोनों ही डाटा की सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं जिससे की किसी भी तरह से डाटा की चोरी न हो और सभी डॉकयुमेंट और फाइल सुरक्षित रहें। बड़े बड़े कम्प्युटर विशेषज्ञ और आईटी के प्रशिक्षित लोग इस तरह के काम करने में समर्थ होते हैं।
साइबर सुरक्षा के तत्व (elements
of cyber security)
इसमे काफी तरह के प्रयास किए जाते हैं जिससे की डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।
· अप्लीकेशन सुरक्षा (Application Security)
· जानकारी सुरक्षा (Information Security)
· नेटवर्क सुरक्षा
· आपातकालीन सुरक्षा
· ऑपरेशनल सुरक्षा
· एंड यूजर शिक्षा
· डाटा सुरक्षा
· मोबाइल सुरक्षा
· क्लाउड सुरक्षा
साइबर सुरक्षा में कई बार खतरा इसलिए है क्योंकि नेटवर्क कनैक्शन और इंटरनेट काफी तेज़ी से दुनिया को बदलता जा रहा है इस वजह से सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण हो गयी है।
इस तरह की गतिविधिओं से निपटने के लिए प्रशासन काफी तरीके अपना रहा है। साइबर सुरक्षा के लिए काफी देशों द्वारा पुख्ता पूंजी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे की उन देशों का निजी डाटा लीक नहीं हो और सारी जानकारी सुरक्षित रहे।
2017 में गार्ट्नर कंपनी ने अनुमान लगाया था की पूरे विश्व में इन्फॉर्मेशन सुरक्षा का व्यय 83.4 बिल्यन तक बढ़ गया है और यह 2016 से करीबन 7% बढ़ गया है। आने वाले समय में 2018 आखिर तक इसके उत्पाद और सर्विस में व्यय 93 बिल्यन तक हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment