Thursday, May 9, 2019

TYPES OF CYBER ATTACK

साइबर सुरक्षा हमलों के प्रकार (types of cyber attack)
बदलती तकनीकी की वजह से हमारी सुरक्षा और थ्रेट इंटेलिजेंस हमारे लिए काफी चुनौती भरा काम हो गया है। हालांकि साइबर धमकियों से बचने के लिए हमें हमारी जानकारी को सुरक्षित रखना काफी जरूरी है।
· रेनसमवेएर (ransomware)– यह एक तरह का वाइरस होता है जो की अपराधी द्वारा लोगों के कम्प्युटर और सिस्टमों में हमला करने के लिए काम में आता है। यह कम्प्युटर में पड़ी फाइलो को काफी नुकसान पहूँचाता है। फिर उसके बाद अपराधी ने जिस किसी का भी कम्प्युटर या सिस्टम इस तरीके से खराब किया होता है उससे रिश्वत लेता है और उसी के बाद उसके सिस्टम को छोड़ता है।
· मालवेएर (malware)– यह कम्प्युटर की किसी फाइल या फिर प्रोग्राम को नुकसान पहूँचाती है जैसे की कम्प्युटर वाइरस, वोर्म, ट्रोजन आदि।
· सोश्ल इंजीनियरिंग (social engineering) – यह एक तरीके का हमला है जो की मनुष्य के वार्तालाप पर निर्भर करता है। जिससे की बड़ी चालाकी से लोगों को जाल में फसाया जा सके और उनसे उनके निजी डाटा, पासवर्ड आदि को निकलवाया जा सके। इस वजह से भी लोगों को काफी खतरा है इसलिए जिस किसी से भी बात करें काफी सोच समझ कर ही करें।
· फिशिंग (fishing)– यह एक तरह का फ़्रौड है जिसमे फ़्रौड वाले ईमेल लोगों को किए जाते हैं जिससे की उन्हे यह लगे के ये मेल किसी अच्छी संस्था से आया है। इस तरह के मेल का मकसद जरूरी डाटा को चुराना होता है जैसे की क्रेडिट कार्ड की जानकारी या फिर लॉग इन जानकारी।

No comments:

Post a Comment