Monday, April 29, 2019

Firewall के क्या क्या फायदे है??


 Firewall के क्या क्या फायदे है
जैसा की मैंने बताया Firewall एक एंटीवायरस होता है जो आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखता है , लेकिन ये जरूर नहीं कि ये सिर्फ आपके कंप्यूटर को इंटरनेट से सुरक्षित रखेगा.
1.      अगर आपका कंप्यूटर किसी दूसरे कंप्यूटर से नेटवर्किंग के द्वारा जुड़ा हुआ है और एप्प फाइल शेयर कर रहे है तो उस टाइम भी Firewall आपके कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से आने वाले वायरस से बचाएगा
2.      Firewall सिर्फ आपके कंप्यूटर को दूसरे से नहीं बचता बल्कि अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो वो उसे भी दुसरे कंप्यूटर में जाने से रोकता है .
3.      अगर आप अपने कंप्यूटर को सुक्षित रखना चाहते है तो उसमें बढ़िया एंटीवायरस इंस्टाल करके रखे
4.      कंपनी का एंटीवायरस इनस्टॉल करके रखे अगर आप इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल करते है तो कोशिस करे ही प्रीमियम एंटीवायरस का इस्तेमाल करे जो आपको ज्यादा Fearure देता है और आपके कंप्यूटर को Safe रखता है
Firewall कितने प्रकार के होते है – Types Of Firewall In Hindi?
सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर. लेकिन इसके अलावा कुछ और स्टैंडर्ड में भी Firewall के प्रकार बताए जाते हैं जैसे की Packet Filters, Stateful Inspection, Proxys. लेकिन यहां पर हम सिर्फ 3 बड़े Firewall के बारे में ही बात करेंगे. जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.
Hardware Firewall
आजकल इंटरनेट Router में पहले से ही लगे हुए आते है जिस से आपके इन्टरनेट से आने वाले वायरस से सुरक्षा और भी बढ़ जाती है. बड़ी बड़ी कंपनियों में सभी कंप्यूटर एक ही नेटवर्क से जुड़े होते हैं तो इस तरह अगर किसी एक कंप्यूटर में वायरस जाता है तो वह उन सभी कंप्यूटर में जाएगा जो उस नेटवर्क के साथ में जुड़ गया है तो इसी वायरस से बचने के लिए उस नेटवर्क के मॉडल के ऊपर ही एक फ़ायरवॉल लगा दिया जाता है जिससे कि उस नेटवर्क पर ही किसी तरह के वायरस का असर नहीं होता है और उस नेटवर्क को ज्यादा सुरक्षित बनाया जाता है .
Sofware Firewall
हम एंटीवायरस को कहते है जो हमारे कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल होता है या हम उसे खरीद कर भी इनस्टॉल कर सकते है . एक साधारण फायरवाल हमारे विंडो के साथ में पहले ही आता है लेकिन हमारी विंडो को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए और इंटरनेट से भी वायरस ना जाए इसलिए हमें दूसरे सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करना पड़ता है इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जाएंगे जोकि आपके कंप्यूटर को वायरस आने से ही बचाएंगे जैसे कि  : –  Avast, McAfee,
Norton, QuickHeal
इत्यादि .
Firewall क्यों जरुरी है
फ़ायरवॉल एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है जैसे की हमारे घरों में दीवार होती है उसी तरह हमारे कंप्यूटर में फायरवाल या एंटीवायरस एक दीवार का काम करता है. अगर हमारे घर के चारों तरफ आग लग जाती है तो दीवारों के कारण वह आग हमारे घर के अंदर नहीं सकती. इसी तरह अगर हमारे कंप्यूटर में बाहर से कोई हानिकारक फाइल या वायरस आने की कोशिश करें तो फायर या एंटीवायरस उसे रोक लेता है. तो इसका सीधा सा मतलब है कि हमारे कंप्यूटर को ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए हमें फ़ायरवॉल या एंटीवायरस की जरूरत पड़ती है.


1 comment: