साइबर सुरक्षा में नौकरियाँ
(career in cyber security)
जिस तरह से साइबर खतरों की गति बढ़ती जा रही है उसी तरह लोगों की इन हमलों से बचने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।
यह बताया जा रहा है की कम से कम 1 मिल्यन नौकरियाँ साइबर सुरक्षा के लिए पूरे विश्व में खाली है। आईटी प्रोफेशनल और कम्प्युटर विशेषज्ञ इस तरह की साइबर सुरक्षा की नौकरियों के लिए समर्थ हैं।
· चीफ़ इन्फॉर्मेशन सेक्युर्टी ऑफिसर (CISO) – यह इंसान संस्था में सेक्युर्टी के लिए एक सॉफ्टवेयर बिछाता है और उस संस्था के डाटा का रखवाला होता है और यह आईटी सेक्युर्टी डिपार्टमेंट का प्रमुख कहलाता है।
· सेक्युर्टी इंजीनियर (security engineer)– यह कंपनी को क्वालिटी कंट्रोल की मदद से थ्रेटस से बचाता है।
· सेक्युर्टी आर्किटेक्ट (security
architect)– यह इंसान प्लानिंग, अनलयजिंग, डिज़ाइनिंग, टेस्टिंग, मैंटेनिंग आदि का काम करता है और देख रेख करता है।
· सेक्युर्टी अनेलयस्ट (security analyst)– यह इंसान यह देखता है की किस तरह से सिस्टम की सुरक्षा की जाये और क्या क्या मापदंड अपनाए जाएँ जिससे की डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।
No comments:
Post a Comment